देहरादून स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को देहरादून में 870, हरिद्वार में 485, नैनीताल में 243, ऊधम सिंह नगर में 529, अल्मोड़ा में 148, चमोली में 169, टिहरी में 58, पौड़ी में 306, बागेश्वर में 67, पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में 25, उत्तरकाशी में 99 और चंपावत जिले में 28 संक्रमित मिले हैं।

