अल्मोड़ा- जनपद में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा आज भी जनपद में फिर कोरोना के 119 मरीज मिले हैं। अब जिले में 546 केस एक्टिव हैं। आज जनपद में 06 हवालबाग, 05 भैसियाछाना, 26 ताड़ीखेत, 13 द्वाराहाट, 33 धौलादेवी, 19 चौखुटिया, 01 सल्ट, 09 भिकियासैंण, 02 देघाट एवं 05 रानीखेत से कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं।