किच्छा यहां मतदान करने आये लाइन में खड़े एक वृद्ध की हृदयाघात से मौत सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किच्छा में मतदान करने गए एक 68 वर्षीय वृद्ध इसरार अली पुत्र सुक्कन अली निवासी वार्ड नंबर 8 किच्छा की लाइन में लगे होने के दौरान हृदयाघात से मौत हो गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। बताया गया है कि इसरार अली सोमवार दोपहर अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर गए थे। लाइन के लगे होने के दौरान अचानक ही वह बेहोश होकर गिर गए, और उनकी मौत हो गई।

