अल्मोड़ा एसएसपी अल्मोड़ा डा0 मंजूनाथ टी0सी0 द्वारा समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों एवं एस0ओ0जी0 टीम को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
दिनांक 02.03.2022 को *उ0नि0 उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा, आरक्षी दीपक कुमार,* द्वारा दौराने चैकिंग *चौखुटिया पेट्रौल पम्प से आगे पाण्डवाखाल रोड के पास* संदिग्ध प्रतित होने पर वाहन संख्या UA11-0884 आल्टो कार से 02 पेटियों में 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब, एक गत्ते की पेटी में 24 कैन बियर कीमत 18,500रु बरामद कर *थाना चौखुटिया में मु0अ0सं0 09/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा थाना चौखुटिया* वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी मिलने के *सम्भावित स्थानों में ढुंढ खोज* की जा रही है।

