रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप से लापता युवक की हत्या कर शव बिलासपुर नई बस्ती में एक खेत में दफन कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने हत्या के मुख्य षड़यंत्रकारी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हत्या में संलिप्त तीन हत्यारोपितों की तलाश की जा रही है, इसके लिए पुलिस टीम लगी हुई है।
ट्रांजिट कैंप, राजा कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय अमित पुत्र अशर्फी लाल 28 फरवरी को गायब हो गया था। इस पर उसकी मां मोहन देई ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस अमित की तलाश में जुट गई थी। साथ ही जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ ही लोगों से भी पूछताछ कर अमित की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को फुटेज में अमित बुलेट सवार युवक के साथ जाते हुए दिखाई दिया था। स्वजनों और अन्य लोगों से पूछताछ में पता चला कि बुलेट चालक जीम मेडिकल स्टोर गली, ट्रांजिट कैंप निवासी रोहित सरकार पुत्र विजय सरकार है।

