मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया तथा कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य के साथ चयनित लाभार्थी माताओं और नवजात शिशुओं को महालक्ष्मी किट वितरित किये।
उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में समस्त जनपदों के कुल 16929 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किए गए #BetiBachaoBetiPadhao अभियान से व्यापक जनजागरूकता आई है। इससे लिंगानुपात में सुधार भी देखने को मिला है नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना बेटियों को प्रोत्साहित करने की महत्वपूर्ण योजना है। हमारी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना शुरु की गई है।

