काशीपुर यहां से बड़ी खबर यहां श्मामपुरा की रहने वाली एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया और मौत हो गई महिला द्वारा उठाए इस कदम के बाद घर पर कोहराम मच गया पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्यामपुरा निवासी शानू की पत्नी शशी जिसकी उम्र लगभग तीस साल बताई जा रही है बीती रात जहरीला पदार्थ खा लिया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच पड़ा। आनन-फानन में महिला को पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

