केरल में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार तीसरे दिन सबसे ज्यादा आए है, जिसकी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर देश में केरल के जरिए दस्तक सकती है. दरअसल, लगातार तीसरे दिन केरल में 20,000 से ज्यादा नए केस मिले हैं. एक बार फिर से राज्य में 22,064 केस मिले हैं, जो देश भर में मिले 44,230 मामलों का ठीक आधा हैं. शुक्रवार सुबह आए बीते एक दिन के डेटा के अनुसार, देश में 24 घंटों में 42,360 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं, जबकि 44,230 लोग संक्रमित हुए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,05,155 हो गई है. कुल केसों के मुकाबले अब देश में सक्रिय मामले 1.28 फीसदी हो गए हैं. हालांकि अब भी डेली और वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम पर बना हुआ है.

