अल्मोड़ा 30 जुलाई, 2021 निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लान्टों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कर सुचारू करना सुनिश्चित करें यह बात कैम्प कार्यालय में आयोजित कोविड की तीसरी लहर की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व तैयारी बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कार्यदायी संस्थाओं को दिये।
उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा एक सप्ताह के भीतर सभी प्लान्टों को पूर्णरूप से तैयार किया जाय। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लान्टों की क्षमता पर्याप्त होने के साथ ही 1000 ली0 अतिरिक्त क्षमता की ऑक्सीजन रिर्जव रखने की व्यवस्था भी बनाये रखने को कहा। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की सम्भावना को दृष्टिगत करते हुए सम्पूर्ण तैयारी की जानी है जिससे नौनिहालों को इस तीसरी लहर के प्रकोप से बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने रानीखेत अस्पताल में बनाये जा रहे ऑक्सीजन प्लान्ट के कार्य प्रगति की भी जानकारी ली। इस पर बताया गया कि प्लान्ट का कार्य प्रगति पर है एक सप्ताह में प्लान्ट तैयार होकर कार्य करना शुरू कर देगा।
जिलाधिकारी ने अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के अवशेष कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में सत्र शुरू करने में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। कार्यदायी संस्थायें अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र सम्पन्न करायें। उन्होंने मेडिकल कालेज को जोड़ने वाली सड़क, पेयजल संयोजन, सीवन लाईन की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में निर्माणाधीन तीनों ऑक्सीजन प्लान्टों को लिंक कराया जाना है ताकि किसी भी प्लान्ट में ऑक्सीजन की कमी होने पर तत्काल दूसरे प्लान्टों से आपूर्ति की जा सके।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के ओटी ब्लॉक, नर्सेज हास्टल, डाक्टर आवास आदि की व्यवस्थायें दुरूस्त की जाय। उन्होंने निर्माणदायी संस्था को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी कार्य दुरूस्त किये जाय जिसकी निगरानी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की जायेगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के अधूरे कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण न करने की दशा में कार्यदायी संस्था के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि डाक्टरों के आवास निर्माण हेतु 30 नाली भूमि उपलब्ध है जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा। जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज में स्टॉफ की कमी को देखते हुए बेस अस्पताल के स्टॉफ को सम्बद्व करने के निर्देश दिये। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवीनीत पाण्डे, डा0 एच0सी0 गड़कोटी, डा0 सी0पी0 भैसोड़ा, डा0 अशोक पाण्डे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी सहित निर्माणदायी संस्थाओं के अभियन्ता मौजूद थे।
अल्मोड़ा 30 जुलाई, 2021 – ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं‘‘ योजनान्तर्गत बाल विकास विभाग व उद्योग विभाग के समन्वय कार्यक्रम के अन्तर्गत किशोरी बाल गृह बख में तीन दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हिमगिरी नेचुरल प्रोडक्टर कोऑपरेटिव सोसायटी की संस्थापक श्रीमती प्रीति भण्डारी द्वारा दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 26 बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
अल्मोड़ा 30 जुलाई, 2021 मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनॉंक 05 अगस्त, 2021 को पूर्वान्ह् 11500 बजे से विकास भवन सभागार अल्मोड़ा में जिला/राज्य/केन्द्र/वाह्य सहायतित/बीस सूत्रीय एवं निर्माणदायी संस्थाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।
अल्मोड़ा 30 जुलाई, 2021 – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि दिनॉंक 04 अगस्त, 2021 की प्रातः 11500 बजे शान्ति एवं कानून व्यवस्था, राजस्व/वसूली से सम्बन्धी कार्यों आदि की मासिक समीक्षा बैठक वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कलैक्ट्रेट स्थित बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित की जायेगी।

