अल्मोड़ा यहां से बड़ी खबर वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर लखचौरा बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुने गए लखचौरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महेश परिहार को पांच वोटों से किया पराजित शेखर लखचौरा पूर्व में भी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके है। निवर्तमान अध्यक्ष महेश परिहार पिछली बार की तरह इस बार विजय प्राप्त नहीं कर सके। लखचौरा के अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई

