देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी तथा कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत जी के साथ दून विश्वविद्यालय में डॉ. भीमराव अम्बेडकर चेयर स्थापना उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा “REVISITING DR. AMBEDKAR’S THOUGHTS AND PHILOSOPHY” नामक पुस्तक का विमोचन किया। भारत को अपने महान विचारों व संविधान के माध्यम से सशक्त बनाने वाले डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी कमजोर वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। राष्ट्र निर्माण में उनका अभूतपूर्व योगदान सभी के लिए प्रेरणादायी है। दून विश्वविद्यालय में पुस्तकालय भवन के लिए बजट की व्यवस्था जल्द की जायेगी। हमारी सरकार का प्रयास है कि उत्तराखण्ड को वर्ष 2027 तक उच्च शिक्षा, पर्यटन, कृषि एवं सड़कों के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनायेंगे। राज्य सरकार द्वारा हर क्षेत्र में क्वालिटी ऑफ वर्क देने का प्रयास किया जायेगा। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं के समाधान एवं शैक्षणिक गुणवत्ता के सुधार के लिए जल्द ही एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जायेगी। अपनी पहली कैबिनेट में ही सरकार ने जनहित से संबंधित अनेक निर्णय लिये। राज्य में विभिन्न विभागों के अनेक रिक्त पदों पर भर्तियां करने की प्रक्रिया भी तेज हो चुकी है। 10 लाख से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए रोडमैप बनाया जा रहा है।

