खैरना गरम पानी नेशनल हाईवे पर आपदा को बीते इतना समय बीत गया बार बार इस पर रिपोर्टिंग भी हो चुकी है जीरो ग्रांउड से कयी चैनल एवं पत्र पत्रिकाओं में बार बार यह खबर प्रकाशित हुई है पर कोई इस मार्ग की सुधि लेने वाला नहीं है आंखिर किसे गुहार लगाई जाय कोन सुनेगा ऐसा नहीं है कि सरकार को खबर नहीं है सरकार और उनके लोग भलीभांति परिचित हैं पर ये सुनने वाला कोई नहीं आम जनता रोज इस मार्ग से जब गुजरती है भारी परेशानियों से पंहुचता है जहां हल्द्वानी अल्मोड़ा एनएच पर आम आदमी 3 घंटे में पंहुच जाता था वहीं अब 5-से 6 घंटे तक जाम के कारण लग जा रहे हैं एक और पर्यटन समय चल रहा है दूसरी ओर वरसात भी दस्तक दे सकती है ऐसे में उड़ कर चलने वाले हमारे आंका लोग जमीनी हकीकत का कब मुयाना करेंगे हम उम्मीद करते हैं आसमानी मार्ग पर चलने वाले कभी हम जमीनी लोगों को की भी सुधि लेंगे






