हल्द्वानी यहां से एक किशोरी से दुष्कर्म की खबर आ रही है साथ ही किशोरी के गर्भवती होने का मामला भी सामने आ रहा है किशोरी के परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपित किशोर को भी हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत कर बाल सुधार गृह भेजने की कार्रवाई की गई है रामपुर रोड में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति चाट का ठेला लगाता है। पत्नी भी पति के साथ दुकान पर जाती है इस बीच पड़ोस ही किराए में रहने वाला नाबालिग उसकी 15 वर्षीय भतीजी के साथ छेड़छाड़ करता रहा। इसका पता चलने पर उसने किशोर के परिजनों से बात की। इसके बाद करीब दो माह पूर्व उक्त परिवार वहां से कमरा छोड़ डहरिया में जाकर रहने लगा। इस बीच उसकी भतीजी के पेट में दर्द उठने पर अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच में उसके 6 माह की गर्भवती होना पाया गया। किशोरी की गर्भवती होने की जानकारी पर परिवारजनों के पैरोंतले जमीन खिसक गई। इस बात जब परिजनों ने किशोरी से जानकारी ली तो उसने पूरी जानकारी दी। पीड़िता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले किशोर ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई कर किशोर को हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत कर बाल सुधार गृह भेज दिया

