उत्तराखंड के नैनीताल जनपद से बड़ी खबर यहां रामगढ़ इलाके में डेढ़ महीने का शिशु मंदिर परिसर में मिला क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली और शिशु को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया है और पुलिस बच्चे की मां की तलाश में जुट गई है। घटना रामगढ़ के सालड़ी देवी मंदिर की है। बताया जा रहा है कि बच्चा एकदम स्वस्थ है और वही पुलिस बच्चे की मां की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि कोई महिला उस बच्चे को मंदिर में और उसे छोड़ कर चली गई।

