हल्द्वानी यहां से बड़ी खबर नवाबी रोड के रहने वाले किशनचंद उप्रेती उम्र 65 वर्ष विगत 11 अक्टूबर सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे और फिर नहीं लौटे जिसके तुरंत बाद , परिजनों द्वारा उनको ढूढने की हरसंभव कोशिश की लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी, परिजनों द्वारा कल किशनचंद उप्रेती की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आज उनका शव बरामद हुआ।

