हल्द्वानी यहां से बड़ी खबर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी का सिलसिला जारी है।इसी सिलसिले में आज फिर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दुर्गा सिटी सेंटर स्थित स्पा सेंटर में छापेमारी की कार्रवाई की है। छापेमारी के पहले ही चार युवक और संचालक मौके से फरार हो गए बताया जा रहा है कि, पुलिस ने स्पा सेंटर से पांच युवतियों को रिकवर किया है। पुलिस को स्पा सेंटर से कई आपत्तिजनक चीजें भी मिली है पुलिस द्वारा स्पा 19 को सील किया जा रहा है । स्पा सेंटर में मिली युवती या दिल्ली और दिनेशपुर की रहने वाली हैं।छापेमारी के बाद एसपी सिटी जगदीश चंद्र और सीओ शांतनु पराशर भी मौके पर पहुंचे है । अब तक पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है दो संचालक फरार बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि लंबे समय से स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक कार्य होने के आरोप लग रहे थे लिहाजा पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी जारी रखी है इससे पूर्व एक स्पा सेंटर में देह व्यापार भी होते पकड़ा गया है आज फिर पुलिस ने छापेमारी में आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। इससे ये तो साफ है कि यहां पर लम्बे समय से स्पा सेंटर में गड़बड़ी होती आ रही है लोग इस आड़ में अवैधानिक कार्य कर रहे हैं जो बेहद चिंताजनक है

