अल्मोड़ा यहां से बड़ी खबर शव यात्रा में गये युवक नहाते समय कोसी नदी में बह गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद जिला प्रशासन, आपदा विभाग, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंच चुकी हैं और युद्ध स्तर पर युवक की तलाश के लिए रेसक्यू किया जा रहा है सूत्रों के अनुसार नगर क्षेत्र के समीप लगे हुए सैनार गांव का रहने वाले एक व्यक्ति का शव बीते गुरुवार को यहां करबला के पास बरामद हुआ था। जिसका अंतिम संस्कार आज स्थानीय घाट में किया गया ।सैनार निवासी किशन सिंह बिष्ट उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र स्व. गोपाल सिंह भी अंतिम संस्कार के लिए घाट गया हुआ था। अंतिम संस्कार के बाद वह शाम करीब 6 बजे वह अन्य साथियों के साथ नहाने के लिए कोसी नदी में गया। नदी का तेज बहाव होने के चलते वह बह गया। उसके साथियों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की पर वो उसे वचा नहीं पाये ।ग्रामीणों द्वारा पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई जिसके बाद एसडीएम अल्मोड़ा सीमा विश्वकर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी व पुलिस मौके पर पहुंच चुके है। युवक की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंच चुकी है।और युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम चौंसली की ओर से तलाश करते हुए रेस्क्यू आपरेशन कर रही है।

