मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज कैम्प कार्यालय में विधायक रायपुर श्री उमेश शर्मा काऊ के नेतृत्व में आए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों ने भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान एवं जोगीवाला सहस्त्रधारा रोड के चौड़ीकरण के लिए उनका और केन्द्र सरकार का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश के प्रति भावनात्मक लगाव है। पिछले सात साल में सड़क व रेल की अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं राज्य को मिली हैं। दिल्ली-देहरादून की यात्रा भी निकट भविष्य में और सुगम होने वाली है। 24 हजार रिक्त पदों पर 15 अगस्त से भर्ती प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी तथा लाखों लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। हमारा एजेंडा सभी क्षेत्रों का समग्र विकास है। हमारा विश्वास कार्यों को उलझाने में नहीं सुलझाने में है। हम बोलेंगे कम और काम ज्यादा करेंगे।

