देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति द्वारा अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके उत्तराधिकारियों को सम्मानित किया।
देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले वीरों को नमन किया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को दी जाने वाली कुटुंब पेंशन का नाम बदलकर सम्मान पेंशन किया जाएगा तथा हरिद्वार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन बनाया जाएगा।
भारत की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सेनानियों के आश्रितों को सरकार द्वारा हर संभव सहायता देने का प्रयास किया जाएगा।

