हल्द्वानी यहां से बड़ी खबर शांतिपुरी में एक युवक ने अपने घर के बरामदे पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
सूत्रों के अनुसार 38 वर्षीय देवेंद्र सिंह नेगी उर्फ दीपू मूल रूप से गोरापड़ाव हल्द्वानी निवासी ने कुछ साल पहले शांतिपुरी नंबर एक में मकान खरीदा था। वह परिवार के साथ मकान में रहते थे। बताया जा रहा है कि कुछ समय से देवेंद्र की अपनी पत्नी ममता से अनबन चल रही थी। बुधवार की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। बृहस्पतिवार की सुबह देवेंद्र अपने घर के बरामदे में फंदे पर लटका मिला, मृतक के पत्नी और तीन बच्चे हैंं जानकारी मिलने पर गोरापड़ाव से मृतक के पिता हरक सिंह नेगी भी पहुंच गए पुलिसकर्मीयों ने मौके पर पहुंच और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ने कहा है पोस्टमार्टम का इंतजार है रिपोर्ट आने के बाद उचित कदम उठाएंगे।