अल्मोडा 13 अगस्त डा जे सी दुर्गापाल की पहल पर उद्यान सचल दल केन्द्र अल्मोडा व नगर के गण्यमान्य नागरिको ने तत्वा आज करबला से ब्राईट कार्नर तक फूल प्रजाति के पौधो का रोपण किया जिसमे कनेर गुडहस, रात की रानी बोगन विलिया, के पौधे शामिल रहे कार्यक्रम मे ज्येष्ठ उद्यान निरिक्षक बलवल्त सिह अधिकारी व प्रभारी सचल दल किशन सिह बिष्ट, भुवन आर्या, रामलाल तथा समाज की ओर से देव भूमि ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष दिपेश जोशी ,मीना जोशी , पन्ना लाल कन्नोजिया ,महिला कल्याण संस्था री रीता दुर्गापाल ,पुष्पा सती शान्ति शाह , दयाकृष्ण काण्डपाल आदि शामिल हुवे । इस बृक्षारोपण का उद्देश्य अल्मोडाकेप्रवेश द्वार को हरा व फुलवारी से सजाना डा जे सी गुर्गापाल ने कहा कि वे कई वर्षो से प्रयास कर रहे है किन्तु सुरक्षा की ब्यवस्था ना होने से पौधे नस्ट हो रहे है इस बार सेफ गार्ड लगाये गये है यदि नगर पालिका व कैन्ट बोर्ड इनकी सुरक्षा की तरफ ध्यान दे तो पौधे नगर की शोभा बझाईगे ।