मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया में उद्यान विभाग द्वारा दिए गए फलदार वृक्षों को ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी द्वारा ग्रामीणों को वितरित किए गए कई जगह पर खुद ग्राम प्रधान ने फलदार वृक्षों को लोगों के खेत पर लगाया और जो ग्रामीण फलदार वृक्षों को ले गए उनको पेड़ों को सुरक्षित रखने का निवेदन किया गया फलदार वृक्षों के वितरण समारोह में प्रकाश कबडवाल , दिनेश नागिला, शंकर पांडे, कोमल पांडे, नीलम जोशी, भगवती देवी, निर्मला गैंडा, गोपाल दत्त जोशी, आदि लोग मौके पर उपस्थित थे। ग्राम पंचायत में आम ,लीची, नींबू फलदार वृक्षों का वितरण किया गया। प्रधान ने सहायक उद्यान अधिकारी दीप्ति बिष्ट का आभार व्यक्त किया।

