आज कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष मनीष तिवारी के नेतृत्व में यंग ब्रिगेड सेवादल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार की मंत्री रेखा आर्या के पति जो हत्या जैसे जघन्य अपराध में संलिप्त हैं को संरक्षण देने का कार्य कर रही हैं उनका पुतला फूका गया । मनीष तिवारी का कहना है कि उत्तराखंड राज्य / पर्वतीय राज्य की अपनी संस्कृति एवं सभ्यता है लेकिन सरकार व सरकार के मंत्री गिरधारी लाल साहू जैसे आपराधिक तत्व जो कि दोहरे मर्डर केस, किडनी प्रकरण एवं जमीन की खरीद के फर्जीवाड़े में संलिप्त है उन्हें संरक्षण देने का कार्य कर रही है जो बहुत निंदनीय है । प्रदेश सरकार के मंत्री सत्ता का दुरुपयोग कर इन अपराध में संलिप्त लोगों को संरक्षण दे रही है । उनका कहना है कि राज्य सरकार जल्द से जल्द इस मामले में कार्यवाही करें एवं जो मंत्री अपराधियों को संरक्षण देने का कार्य कर रही हैैं उनको जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब से श्रीमती रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का उत्तराखंड की राजनीति में दखल हुआ है उनके द्वारा किए गए कार्यों की सीबीआई जांच कर इन मामलों संगलिप्त दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उनका यह भी कहना है कि नैतिकता के आधार से स्वयं ही मंत्री जी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
पुतला दहन करने वालों में जिला सचिव सेवादल हिमांशु कनवाल, ब्लॉक अध्यक्ष धौलादेवी अभिषेक बनौला , गौरव अवस्थी, राहुल कुमार, शुभम जोशी, भूपेंद्र भोज, उमेश बिष्ट, करण शैली , राजीव शैली , गौरव शैली , नरेंद्र नेगी , त्रिलोक चौहान, अजय कुमार , दीप जोशी, अजय बिष्ट, सचिन मनराल , भुवन लटवाल , दीप जोशी , प्रकाश मेहता , दर्पण पांडे , मनोज डंगवाल , पंकज बिष्ट , रोहित बिष्ट , अजय बिष्ट आदि मौजूद रहे ।

