मुख्य संवाददाता राजकुमार केसवानी हल्द्वानी ,देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने आज नगर की बदहाल सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं ,गंदी पड़ी नालियों की सफाई न होने, जगह जगह सीवर का पानी शहर के अंदर फैल रहा है, सहित व्यापारियों की समस्याओं के संबंध में बुद्ध पार्क में एक दिवसीय धरना दिया, इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने कहा एक और राजनीतिक कार्यक्रम मैं हजारों की तादाद में लोग आ रहे हैं दूसरी ओर बारात घर मैं 50 आदमी की अनुमति दी जा रही है जिससे टेंट व्यवसाई व कैटरिंग बारात घर वाले परेशान हैं, उन्होंने कहा कि नगर में आज सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, गंदा सीवर का पानी दुकानों व आम रास्तों में फैल रहा है, नगर की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह गड़बड़ा गई है व्यापारी वर्ग परेशान है उसकी कोई सुनने वाला नहीं है कई बार हम लोगों ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी ,नगर मजिस्ट्रेट, को ज्ञापन देकर अपनी मांगों को रखा, उन्होंने कहा कि अभी तक अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा का काम शुरू नहीं किया गया, गोलापार मै तैयार हो चुके खेल मैदान को अभी तक खेल विभाग को नहीं सौंपा गया है,धरने मै अनुसाशन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, कॉर्डिनेटर जगनमोहन चीलवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब हुसैन, जीवन सिंह कार्की, जिला अध्यक्ष राकेश बेलवाल, महानगर प्रभारी विशाल शर्मा,विनोद दानी,शशि वर्मा,अतुल गुप्ता,शोभा बिष्ट,रवि गुप्ता,बिमला सांगुडी,नीमा भट्ट,निर्मला जोशी,लता पांडेय,पुष्पा नेगी,उमेश बेलवाल,योगेश कांडपाल,मौजूद थे,

