पिथौरागढ़ — पिथौरागढ़ यूकेडी के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर कापड़ी ने कहा ” ये सिल्थाम है कयी दिनों से पेयजल पाइपलाइन टूटी है पानी सड़क में बह रहा है ।गाड़ियों के पहिये से उछल कर पानी लोगों को भिगा रहा है उनके कपड़े खराब कर रहा है ।कौन विभाग इसे ठीक कर पानी की बर्बादी रोकेगा और लोगों के आवागमन को सुविधाजनक बनायेगा । क्या इसके लिये कोई आंदोलन करना पड़ेगा ? पेयजल मंत्री के जिले में ऐसी लापरवाही ? यदि दो दिन में यह ठीक नहीं हुआ तो उक्रांद को अपने पुराने तेवर दिखाने पड़ेगे , विभाग सतर्क हो जाय , हमारी शांति हमारी कमजोरी नहीं है “।

