

अल्मोड़ा यहां गोलना करड़िया मकीड़ी में आज महिलाओं ने श्रद्धा पूर्वक डोर पूजन एवं गौरा महेश्वर का पूजन किया पूजा अर्चना वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक ने करवाई कार्यक्रम में मात्रृशक्ति द्वारा गणेश पूजन, गौरा महेश्वर का षोडशोपचार पूजन एवं डोर पूजन किया गया और भक्ति पूर्वक नया डोर धारण कर पुराना डोर विसर्जन किया गया एवं भक्ति भाव से भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कुमाऊं में इस पूजन का अद्वितीय महत्व है।


