कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
लालकुआं कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में गजब का जनसैलाब उमड़ा दिखाई दिया परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने में जुटे कांग्रेसियों के चेहरे में बड़ी संख्या में उमड़े लोगों की मौजूदगी देखकर रौनक छा गई इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में महंगाई बढ़ी है बेरोजगारी बढ़ी है महिलाओं की सुरक्षा तार तार हुई है किसान मजदूर युवा बेरोजगार हर कोई आहत है हरीश रावत ने परिवर्तन यात्रा में उमड़े विशाल जनसमुदाय को देखते हुए कहा कि यह परिवर्तन यात्रा कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा ना होकर जन-जन की परिवर्तन यात्रा है और अब जनता कांग्रेस को सरकार बनाने का मन बना चुकी है उन्होंने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे 2017 में बड़े-बड़े वादे कर जनता को गुमराह किया लेकिन सरकार में आते ही उसने उन वादों को पूरा नहीं किया उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आईएसबीटी का मार्ग प्रशस्त किया था जिसका बजट भी स्वीकृत हो गया उसके बाद भी भाजपा सरकार ने उस कार्य पर रोक लगा दी है उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर समेत तमाम अन्य विकास योजना जो कांग्रेस के शासन काल में स्वीकृत हुई थी उन पर भी भाजपा सरकार ने रोक लगाई है हरीश रावत ने उत्तराखंड की जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सरकार में आने के 6 महीने के अंदर ही रिक्त पदों पर भर्ती कर देगी इसके अलावा 10 फीसदी हर विभाग में ज्यादा बढ़ोतरी कर लोगों को नौकरी के अवसर प्रदान करेगी स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे और जो लोग स्वरोजगार के अवसरों से वंचित हो जाएंगे उन्हें न्याययोजना लागू कर बेरोजगारी भत्ता दिलाया जाएगा पूर्व मंत्री हरीश रावत ने कहा कि उनकी सरकार आते ही 200 यूनिट बिजली फ्री कर देगी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जनता ने सत्ता परिवर्तन के नाम पर अब मुहर लगा दी है उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह लोगों के बीच में जाएं और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोगों को वाकिफ कराएं उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस की दावा करने वाली सरकार की हकीकत यह है कि 100 दिन में लोकायुक्त का गठन करने वाली भाजपा सरकार अब तक के अपने कार्यकाल में लोकायुक्त का गठन नहीं कर पाई है उन्होंने कहा कि आज चार धाम यात्रा की स्थिति बदहाल है किसानों के कर्ज माफी का भाजपा सरकार ने वादा किया था लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया है उन्होंने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कुंभ में कोरोना टेस्टिंग के मामले मेंजबरदस्त घोटाला किया गया है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा सरकार के झूठ और फरेब को उत्तराखंड की जनता समझ चुकी है और अब भाजपा सरकार से तंग आकर कांग्रेस को सत्ता की चाबी सौंपने के लिए संकल्पबद्ध है उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों पर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और आम जनता का आह्वान कर कहा कि उत्तराखंड राज्य की खुशहाली के लिए कांग्रेस को सत्ता की बागडोर दें इस दौरान दिवंगत कांग्रेस नेत्री डॉ इंदिरा हृदयेशको श्रद्धांजलि दी गई इससे पूर्व कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का यहां लालकुआं पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया परिवर्तन यात्रा के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब देखकर कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता खुशी से झूमते नजर आए परिवर्तन यात्रा में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री समेत वरिष्ठ नेताओं का यहां जनसभा पंडाल पर पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी के नेतृत्व में पारंपरिक परिधानों से सजी महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जबकि उत्तराखंड के लोक नृत्य छोलिया की धुन पर भी परिवर्तन यात्रा में शामिल नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर पूर्व सांसद महेंद्र पाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल विधायक हरीश धामी करन मेहरा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर जीतराम रंजीत रावत भुवन कापड़ी तिलकराज बेहड़ के अलावा पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह सरिता आर्या बीना जोशी संध्या डालाकोटी उर्मिला मिश्रा मीना रावत राजेंद्र सिंह खनवाल हरेंद्र बोरा सरदार गुरदीप सिंह भुवन पांडे डॉक्टर बालम बिष्ट हेम चंद्र दुर्गापाल रमेश जोशी राजेंद्र दुर्गापाल गुरदयाल मेहरा जीवन कबडवाल रामबाबू मिश्रा सुमित हृदयेश रवी शंकर तिवारी प्रमोद कॉलोनी मोहन अधिकारी पुष्पा नेगी सरस्वती एरी तुलसी बिष्ट कमल दानू पुष्कर दानू उमेश कबडवाल, दीपक बतरा इमरान खान अनीश अहमद गिरधर बम मुन्ना बिष्ट मोहन चंद्र कुड़ाई गोविंद भट्ट रमेश चंद्र तिवारी योगेश उपाध्याय हेमंत पांडे समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे