अल्मोड़ा यहां से बड़ी खबर हवालबाग मटेला यहां अपने घर के आंगन में खेल रही छोटी बच्ची पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया समय रहते परिजनों ने देख लिया और बच्ची को बचा लिया गया प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को हरीश सिंह बिष्ट ग्राम मटेला निवासी की छह वर्षीय बालिका वैष्णवी साम के लगभग 7:00 बजे के आसपास अपने घर पर खेल रही थी, तभी पहले से ही घात लगाए गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया। घर वालों की के हल्ला मचाने पर से गुलदार मौके से भाग खड़ा हुआ हमले में बच्ची घायल हो गई और घायल बच्ची को प्राथमिक केंद्र हवालबाग लाया गया जहां पर बच्ची का इलाज चल रहा है
स्थानीय लोगों के अनुसार यहां पर लगातार गुलदार का खतरा बडता जा रहा है,जिससे लोग भयभीत हैं में है, गुलदार आये दिन अवसर पाकर पशुओं या मनुष्यों पर हमला कर रहा है