श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत दूसरे सेमेस्टर को छोडक़र चतुर्थ, षष्टम, अष्टम एवं दशम सेमेस्टर की मुख्य/व्यावसायिक एवं अंक सुधार परीक्षाएं 20 अगस्त से होंगी। इसके लिए 22 जुलाई से पांच अगस्त तक परीक्षा आवेदन फार्म भरे जाएंगे। छात्र विवि की वेबसाइट पर लॉगइन कर परीक्षा आवेदन फार्म भर सकते हैं। विवि के जन संपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि छात्र-छात्राएं 10 अगस्त तक अपने आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क की प्रति सबंधित परिसर, कालेज के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक, प्राचार्य को डाक, ईमेल, व्हाटसएप के माध्यम से प्रेषित करें। तत्पश्चात सबंधित संस्थान आवेदन पत्र जांच एवं सत्यापन उपरांत 14 अगस्त तक विवि में आवश्यक रूप से जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं अधिक जानकारी विवि की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

