झारखंड यहां से बड़ी खबर यहां आदिवासी पर्व कर्मा पूजन में भागीदारी कर रही सात आदिवासी लड़कियों के डूब कर मरने की खबर आ रही है । बालिकाओं की मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया ज्ञात रहे करमा पूजा के बाद डाली विसर्जन को गई 10 लड़कियों में से 7 लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई यह बच्चियां इस रस्म में भागीदारी कर रही थी। भागीदारी करने के दौरान डाली विसर्जन के दौरान यह तालाब में डूब गई।
जानकारी के मुताबिक लातेहार के उपायुक्त अबु इमरान की ओर से बताया गया कि इस घटना में एक परिवार की 10 लड़कियां एक टोली में एक साथ गई थी जिनमें से 7 लड़कियां तालाब में डूब गई यह सब एक ही परिवार की बताई जा रही है। इस त्यौहार में गणेश विसर्जन की तरह ही डाली विसर्जन किया जाता है तथा लड़कियां ही इस डाली का विसर्जन करती है ज्यादा पानी में उतरने के कारण लड़कियां डूब गई तथा तीन लड़कियों की किसी तरह से जान बच गई क्षेत्र में शोक की लहर छा गई