देहरादून स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 23 नये मामले सामने आए सभी जनपदों की ताजा रिपोर्ट इस प्रकार है देहरादून जिले से 06 ,हरिद्वार से 01, नैनीताल जिले से 02, उधमसिंह नगर से 0 , पौडी से 04, टिहरी से 01, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 04, अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 0, चमोली से 02, रुद्रप्रयाग से 0 ,उत्तरकाशी से 03 पॉजिटिव मिले।

