देहरादून सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में औद्योगिक संगठन, हरिद्वार सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर एसोसिएशन, भगवानपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं रूड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से भेंट की।
प्रतिनिधियों द्वारा सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए सरकारी विभागों में खरीद में स्थानीय उद्योगों को वरीयता देने, निर्यात संवर्द्धन और अन्य विषयों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु चर्चा की।
राज्य में उद्योगों की बेहतरी के लिये सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने एवं उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।