सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राष्टकवि रामधारी सिंह दिनकर को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
 “नहीं फूलते कुसुम मात्र राजाओं के उपवन में,
अमित बार खिलते वे पुर से दूर कुञ्ज-कानन में।
समझे कौन रहस्य ? प्रकृति का बड़ा अनोखा हाल,
गुदड़ी में रखती चुन-चुन कर बड़े कीमती लाल।”
सीएम ने कहा महान हिंदी साहित्यकार एवं राष्ट्रकवि  रामधारी सिंह ‘दिनकर’ एक महान कवि रहें हैं उनकी लेखनी सदैव अमर रहेगी। 


 
			 
                                



