संतन सिंह पुत्र मान सिंह* निवासी ग्राम गड़कोट पोस्ट झिमार सल्ट ने *अपना मोबाईल फोन खो जाने के सम्बन्ध में थाना सल्ट में शिकायत दर्ज कराई थी।*
*का0 अमित राणा* द्वारा साईबर सैल में नियुक्त आरक्षी *मोहन बोरा* की सहायता से उक्त का खोया हुआ मोबाईल फोन *बरामद कर शिकायतकर्ता के सुपुर्द किया गया।* शिकायतकर्ता द्वारा अल्मोड़ा पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।

