मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी भीमतालसार्वजनिक मार्ग पर जलभराव की स्थिति , नगर पंचायत से की सही करने की माँग भीमताल नगर के नवनिर्वाचित वार्ड 3 में पांडेय गाँव से बिजरौली,शाह खोला एवं नौल को जाने वाली सी.सी. मार्ग पर जल भराव हो जाने से वार्ड वासियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं, स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष भी बरसात के समय नगर पंचायत के प्रतिनिधियों से इसे ठीक करने की माँग कि गयी थी किन्तु दूसरी बरसात आ गयी है हाल आज भी वही है, स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने नगर प्रशासन से तत्काल मार्ग का मौका मुआयना कर जल भराव की स्थिति से वार्ड वासियों की परेशानी को दूर करने कि मांग की है ताकि लोगों को रास्ते पर आने-जाने में सुविधा हो l