श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने लोस्तु-बड़ियारगढ़ की मल्ली रिगोली ग्रामसभा के दो मेधावी छात्र गौरव और अंकित को स्मार्ट फोन भेंट किये। पूर्व मंत्री ने उन्हें फोन भेंट करते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी। नैथानी ने कहा कि क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धि प्रकाश नेगी ने उन्हें बताया था कि दोनों बच्चे विज्ञान के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे है। जिसमें गौरव भंडारी पुत्र नरेंद्र सिंह भंडारी ग्राम रिगोली मल्ली कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में कोडिंग कर रहे हैं और ड्रोन सॉफ्टवेयर के बारे में रिसर्च कर रहे हैं । गौरव का कहना है कि यदि उसका सॉफ्टवेयर काम करने लग जाता है तो हम हवा में ही ड्रोन के ग्रेनेड फेंकने के सिस्टम को जाम कर सकते हैं जिसका उपयोग भारतीय सीमाओं के लिए उपयोगी होगा। वहीं अंकित नेगी पुत्र विनोद सिंह नेगी ग्राम रिगोली मल्ली आठवीं कक्षा का छात्र है जो पढ़ाई में अच्छा है उनको स्मार्ट फोन की आवश्यकता थी तो उन्हें फोन दिया गया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर सिंह भंडारी, जिला प्रवक्ता उत्तम सिंह असवाल, आईटी सेल के प्रदेश सचिव राम लाल नौटियाल, पूर्व प्रधान दिनेश भंडारी, विधानसभा कॉर्डिनेटर प्रदीप जोशी, दीपक भंडारी,वीर सिंह कंडारी, सुंदर सिंह पुंडीर, राम प्रकाश,जगत सिंह, विनोद कैंतुरा व शिव सिंह उपस्थित रहे।

