उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सतगुरु के साथ आध्यात्मिक संवाद में शामिल हुए
इस दौरान उन्होंने सद्गुरु जी के साथ आध्यात्मिक विषयों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए अध्यात्म, पर्यटन और वेलनेस के क्षेत्र में उत्तराखण्ड को नंबर एक राज्य बनाने पर चर्चा की।
चर्चा के दौरान सद्गुरु जी ने कहा कि उत्तराखण्ड तमाम प्राकृतिक संपदाओं से भरपूर राज्य है। इस राज्य को एशिया का सबसे बेहतर आध्यात्मिक और पर्यटन राज्य बनाने के लिए स्वदेशी तौर-तरीकों को विकसित कर आगे बढ़ाने की ज़रूरत है।
सद्गुरु जी ने कहा कि उत्तराखण्ड में आने वाले हर व्यक्ति को यहाँ की प्रकृति और पहाड़ों की जीवटता को महसूस करना चाहिए। यहां की संस्कृति अपने आप में श्रेष्ठ है, इसकी तुलना देश-दुनिया में किसी से नहीं की जा सकती है।

