बागेश्वर जनपद की तहसील गरुड़ अंतर्गत ग्राम ग्वाड़ पजेना से एक खबर निकल कर आ रही है यहां एक ग्रामीण ने अपने घर पर पंखे में लटककर कर आत्महत्या कर ली । घटना के समय घर पर कोई नहीं था। बाद में परिजन घर पहुंचे, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।थानाध्यक्ष बैजनाथ जगदीश ढकरियाल ने बताया ग्वाड़ पजीना के रणजीत राम पुत्र स्व कमल राम ने मंगलवार दोपहर घर में पंखे की कुंडी में साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

