देहरादून स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज केवल पांच जिलों में कोरोना कुल 11 नए केस सामने आए हैं। जबकि 15 लोग ठीक हो गए आज हरिद्वार जिले से एक कोरोना संक्रमित की मौत भी रिपोर्ट हुई है। लेकिन यह केस इसी वर्ष 21 मई का है। जिसे चिकित्सालय ने गड़बड़ी के कारण अब तक नहीं बताया था। इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना से जंग लड़ते हुए 7394 लोगों ने दम भी तोड़ा है। अकेले हरिद्वार में इस एक डेथ केस के साथ कोरोना से जिंदगी की जंग हारने वालों की संख्या 1017 हो गई है।चिंताजनक खबर यह है कि एम्स ऋषिकेश में आज ब्लैक फंगस को एक नया रोगी सामने आया है। यह बाहरी प्रदेश का बताया गया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश की राजधानी देहरादून में पांच, पौड़ी और रूद्रप्रयाग में दो—दो, अल्मोड़ा और नैनीताल में 1—1 नया कोरोना संक्रमित मिला है। बागेश्वर, चंपावत, चमोली, हरिद्वार, पिथौरागढ़, टिहरी,उधम सिंह व उत्तरकाशी जनपदों में कोई भी नया मामला नहीं आया

