चंपावत यहां के बनबसा बड़ी खबर यहां एक व्यक्ति ने पिता पुत्री के रिश्ते को कलंकित कर दिया उसकी बड़ी बेटी ने आरोप लगाया है कि उसका पिता शराब पीकर न सिर्फ उन तीन भाई बहनों के साथ मारपीट करता था अपितु उसकी छोटी बहन के साथ दुष्कर्म भी करता था।परिवार मूलत: नेपाल का रहने वाला है और मेहनत मजदूरी के सिलसिले में पचपकरिया इलाके में रहता है। पुलिस ने मामला दर्ज करके पीड़ित बालिका का मेडिकल और मजिस्ट्रेट के सामने बयान करने की तैयारी शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें जुट गई हैं।मिल रही जानकारी के अनुसार पचपकरिया में बंटाई पर खेती करने वाले एक परिवार की 15 वर्षीय बड़ी बेटी 26 सितंबर को अचानक घर से लापता हो गई थी। आद में पुलिस ने उसे खोजकर रीड्स संस्था के सुपुर्द कर दिया था। यहां जब संस्था के पदाधिकारियों ने उससे बातचीत की ते उसने बताया कि उसकी एक 13 साल की बहन और दस साल का छोटा भाई है
पिता की हर रोज शराब पीकर मारपीट करने से तंग मां कुछ समय पूर्व उन्हें कहीं चली गई। किशोरी ने बताया कि मां के जाने के बाद भी उसके पिता की हरकतें बंद नहीं हुई और वह शराब पीकर उसकी छोटी बहन के साथ दुष्कर्म करने लगा। यह बात उसे नागवार गुजरी और वह घर छोड़ कर चली गई थी। किशोरी के कहानी सुनकर संस्था के पदाधिकारी हैरत में पड़ गए उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी।संस्था के को आर्डिनेटर जनक चंद ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दे दी है। पुलिस ने भी आईपीसी की धारा 376, 323, 504, 506 व 3/4, 5/6 पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज करके आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि मामले की जांच शुरू करने के साथ ही आरोपी पिता की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्दी ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

