मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में अबू धाबी में आयोजित पांचवी एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप, पदक विजेता उत्तराखंड के जु-जित्सु खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने पदक तालिका में स्थान पाकर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। सरकार का प्रयास है कि खिलाड़ियों को राज्य में हर संभव सुविधा मिल सके, इसके लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई जा रही है।

