रामनगर यहां से बड़ी खबर यहां एक युवती के साथ चार युवकों द्वारा सामूहिक दुराचार करने के मामले में पुलिस ने चारों लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि 11 बजे, थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक लड़की द्वारा थाने में आकर तहरीर दी कि उसके साथ चार लड़कों के द्वारा सामूहिक रूप से जबरदस्ती दुष्कर्म किया। तथा पूर्व में भी उन लड़कों द्वारा उसका पीछा किया जा रहा था, जिसके बाद उन युवकों ने संयुक्त दुष्कर्म घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए ।जिस पर रामनगर थाने पर पर उन चारों युवको के नाम प्रकाश में आए जिस पर पुलिस ने आरोपी युवकों में शिवराज सिंह बिष्ट पुत्र खुशाल सिंह बिष्ट निवासी रेलवे पड़ाव थाना रामनगर जनपद नैनीताल, तथा ऋतिक वर्मा पुत्र अमित वर्मा निवासी रेलवे पड़ाव भवानीगंज थाना रामनगर जनपद नैनीताल,और बालम सिंह पुत्र श्री शिवराज सिंह रौतेला निवासी पैंठपड़ाव थाना रामनगर जनपद नैनीताल एवं गौरव रावत पुत्र श्री रणजीत सिंह रावत निवासी ग्राम टेड़ा थाना रामनगर जनपद नैनीताल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में -563 /2021धारा 354 ( घ),376 ( घ) IPC ने मामला पंजीकृत किया , जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को पंजीकृत करने के उपरांत रामनगर पुलिस ने तत्काल अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश देकर, तत्परता के साथ उपरोक्त चारों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया, जहां से न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है