ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत् 2078, श्री शाके 1943 यह वर्षे राक्षस नाम संवतसरे रवि दक्षिणायने शरद ऋतु आश्विन कृष्ण पक्ष महालया पार्वण श्राद्ध अंतर्गत अष्टमी श्राद्ध, आश्विन मास दिन 13 गते बुधवार आनन्दादि योग मध्ये मूसल नाम योग, आर्द्रा नक्षत्र चंद्रमा मिथुन राशि में स्थित रहेंगे राहुकाल दिन में 12.00 से 1.30 तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे
जीवन अनित्य क्षणभंगुर है इसका घमंड करना मूर्खता है यहां अनेक आये और क्षण भर विश्राम कर अपने धाम को पधारे
मेष राशि दिन हर क्षेत्र में सफलता कारक है सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभायेंगे आर्थिक विकास होगा पैतृक संपत्ति में अधिकार मिल सकता है मन प्रसन्न रहेगा आर्थिक विकास के संसाधनों में बृद्धि होगी मनचाहा लाभ होगा।
वृषभ राशि आज आप समाज में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा देश विदेश सेवा सम्बन्धी योग बन रहा है
मिथुन राशि दिन हर क्षेत्र में सफलता कारक है पारिवारिक जीवन में हर्ष उल्लास का वातावरण बना रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी यात्रा संभव
कर्क राशि मन उदिग्न रहेगा आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है लेन-देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है कानूनी उलझनों से बचें। विवादित मामलों में नुकसान होने की संभावना है
सिंह राशि आज आज कुछ नया करने में सक्षम रहेंगे लंबित कार्य बनेगा जमीन जायदाद सम्बन्धी लाभ रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा।मन प्रसन्न रहेगा हर्ष उल्लास रहेगा।
कन्या राशि दिन उत्तम रहेगा पदोन्नति संभव है मान सम्मान बढ़ेगा दैनिक कार्यों में सफलता मिलेगी व्यापार में लाभ होगा स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।। आज आप कुछ नया करने में सक्षम रहेंगे लंबित कार्य बनेगा जमीन जायदाद सम्बन्धी लाभ रहेगा
तुला राशि दिन अनुकूल रहेगा आज भूमि भवन वाहन सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी मन प्रसन्न रहेगा हर्ष उल्लास रहेगा संतान वर्ग से सहयोग मिलेगा पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी उच्च वर्गीय लोगों से मुलाकात करेंगे स्वजनों से सहयोग मिलेगा
वृश्चिक राशि दिन मध्यम है लेन-देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है कानूनी उलझनों से बचें अनावश्यक बहस ना करें जोखिम के कार्य से बचें अनावश्यक यात्रा ना करें शत्रु हावि रहेगा
धनु राशि दिन बहुत अच्छा जाएगा आर्थिक विकास के संसाधनों में बृद्धि होगी मनचाहा लाभ होगा कोई महत्वपूर्ण कार्य बनेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी भूमि भवन वाहन सुख मिलेगा मन प्रसन्न रहेगा
मकर राशि देश विदेश सेवा सम्बन्धी योग बन रहा है कुछ महत्वपूर्ण कार्य बनेगा जमीन जायदाद सम्बन्धी लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी शुभ और मांगलिक कार्य संभव होगा।
कुंभ राशि जबरदस्त खुशखबरी मिल सकती है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा चल अचल संपत्ति जुड़ सकती है परिवार में हर्ष उल्लास रहेगा।मन प्रसन्न रहेगा हर्ष और उल्लास का वातावरण बना रहेगा
मीन राशि अप्रिय समाचार मिल सकता है लेन-देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है कानूनी उलझनों से बचें अनावश्यक बहस ना करें। किसी प्रकार की अप्रिय खबर मिल सकती है।
आज आप सभी राशियों के लोग गौ शालाओं में जाकर हरा चारा खिलाएं भगवान गणेश जी को दुर्वा चढ़ाएं ऊं गं गणपतते नमः इस मंत्र के जाप करें
विशेष हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण भविष्यफल बच्चों के नजर के ताबीज आनलाइन अनुष्ठान पूजा अर्चना संकल्प लेकर करा सकते हैं। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक अल्मोड़ा/हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908

