कभी कभी अजीबोगरीब खबर सुनने में आ जाती है कुछ इसी तरह की एक अटपटी खबर विकास नगर से आ रही है जहां दामाद ने विकासनगर में गजब का मामला सामने आया जहाँ एक दामाद ने ससुराल में खड़ी बाइक पर आग लगा दी फिर असलहा लहराते हुई कई राउंड फायरिंग कर दी। इसके पीछे कारण ये था कि ससुरालियों ने उसकी पत्नी को उसके साथ नहीं भेजा। ससुरालियों ने इसकी शिकायत पुलिस में की। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि दामाद आपराधिक प्रवृत्ति का है। पीड़ित ससुराल पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुंदर पाल और उसके भाई कुलदीप पुत्र करण सिंह निवासी शीतलगढ़-शामली के विरुद्ध विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वर्ष 2009 में जामतूदास की पुत्री का विवाह सुंदरलाल निवासी शामली के साथ हुआ था। पुलिस ने किया है उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

