मावल गांव निवासी ललित प्रसाद गांव पोस्ट देवी खाल सल्ट ने अपना मोबाइल फोन गुम हो जाने के सम्बन्ध में थाना सल्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। दिनांक 30.09.2021 को थाना सल्ट पुलिस द्वारा साईबर सैल में नियुक्त का0 मोहन बोरा की सहायता से गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद कर ललित प्रसाद उपरोक्त के सुपुर्द किया गया।

