मध्यप्रदेश में एक महिला ने हैवानियत की हदें पार कर दी उसने अपने सौतेले दो बच्चों को निर्ममता कर मार डाला। पहले सौतेले बेटे—बेटी का गला दबाया फिर इन मासूम बच्चों को चाकुओं से गोद डाला. इतने पर भी उसका मन नहीं भरा. उसने मासूम बेटे के प्राइवेट पार्ट को ही काट डाला. पुलिस की सख्ती करने पर वह टूटी और पूरा घटनाक्रम बताते हुए गुनाह कबूल कर लिया।दोनों बच्चों के शरीर को चाकू से गोदा गया था। अर्नव का तो प्राइवेट पार्ट भी काट दिया गया था. चाकू से वार करने के पहले इन दोनों का गला दबाया गया था. बच्चों की ऐसी नृशंस हत्या देख हर कोई सिहर उठा था. हत्या का शक सौतेली मां ज्योति कोरी पर गया. उसने पुलिस को यह कहकर बरगलाने की कोशिश की कि वह बाहर थी लेकिन सीसीटीवी कैमरे में उसका झूठ सामने आ गया।

