रात डेढ़ बजे के आस-पास रानीखेत रोड में भूजान के पास एक कार गहरे खाई में जा गिरी जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी मिली जानकारी के अनुसार भूजान के निकट एक बैगनार बैगनार गाड़ी लगभग 150 मीटर खाई में गयी, जिसकी सुचना पर रानिखेत पुलिस और आपदा की टीम द्वारा रैस्क्यु कर खाई में गिरी कार सवार व्यक्ति को निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही थी।
इस रैस्क्यु अभियान में रानिखेत पुलिस के अलावा अल्मोडा आपदा के आलोक वर्मा ,भुवन कांडपाल, रवेन्द्र मेर आदि थे। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है पुलिस जांच कर रही है।