सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज भगवानपुर, हरिद्वार में राजा विजय सिंह जी एवं सेनापति कल्याण सिंह जी के बलिदान दिवस पर उनके शहीद स्मारक में माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा ” शहीदों की वीरगाथा सुनकर अपने आप को इस भूमि पर आने से नहीं रोक पाया, यह अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण था।
हमारी सरकार ‘राजा विजय सिंह विद्यालय’ को कृषि महाविद्यालय बनाने की दिशा में कार्य करेगी। इस अवसर पर मेरे साथ श्री Ashok Katariya जी, श्री Swami Yatishwaranand जी, श्री Pradeep Batra जी, श्री Kunwar Pranav Singh Champion जी सुरेश राठौर जी एवं श्री देशराज कर्णवाल जी भी उपस्थित रहे।”