आज मुख्यमंत्री आवास में “सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हेल्पलाइन-1905” की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त जन शिकायतों का समाधान समयबद्धता से हो। इस हेतु एक उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग मैकेनिज्म बनाया जाएगा। उन्होंने कहा जन शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान करना हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। मैंने आज स्वयं भी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के द्वारा शिकायतकर्ताओं से बात की और फ़ीडबैक के दौरान पाया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए काफी कारगर साबित हो रही है।