अल्मोड़ा यहां सीएम मेमोरियल स्कूल की आठवीं की छात्रा दिशा जोशी पुत्री चंद्रशेखर जोशी ने yogniloyam प्रतियोगिता में भाग लेकर दूसरा स्थान हासिल किया पुरुस्कार डा प्रेम प्रकाश पाण्डेय द्वारा दिया गया दिशा जोशी द्वारा प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर स्कूल की प्रधानाचार्या लता डंगवाल ने खुशी व्यक्त करते हुए दिशा जोशी के उज्जवल भविष्य की कामना की है

